#Kisan #Andolan #FarmerProtest #Barricade
Farmer Protest स्थगित होने के बाद किसानों की घर वापसी शुरू हो गई है। बड़ी संख्या में Kundali Border से किसान विजय जुलूस निकालते हुए Panipat Toll Plaza पहुंचे। इस दौरान Farmers के सामान से लदे ट्रैक्टर ट्रॉली में दिल्ली पुलिस के बैरिकेड भी लदे हुए दिखाई दिए। घर जाते वक्त Farmer Singhu Border से Delhi police के Barricade भी अपने साथ ले आए। इस दौरान किसानों ने कहा कि एक साल से दिल्ली की सीमाओं पर आंदोलन कर रहे थे। ऐसे में आंदोलन की याद के तौर पर इन बैरिकेड को अपने साथ रखेंगे।